
Dakhal News

कांग्रेस पुरे देश में वोट चोरी का मुद्दा उठा रही है...... इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कांफ्रेंस कर...... केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर मध्यप्रदेश में हुए 2023 विधानसभा चुनाव में..... वोट चोरी का आरोप लगाया है.....उमंग सिंघार का ने कहा की बीजेपी ने फर्जी वोटिंग और मतदाता सूची में हेरफेर कर सत्ता हासिल की है.....जिसके सबूत के तोर पर उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई आंकड़े और दस्तावेज भी पेश किए है.....
उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में फर्जी जनादेश से सरकार बनाई है..... और इसमें बीजेपी के साथ चुनाव आयोग भी शामिल है..... उन्होंने दावा किया कि महज़ दो महीने में प्रदेश में 16 लाख से अधिक नए मतदाता जोड़े गए.....यानी हर दिन 26 हजार वोटर लिस्ट में शामिल हुए.....सिंघार ने कहा कि जून 2023 में वोट जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया को सार्वजनिक करने से मना कर दिया गया था ..... यहा तक कि ये डेटा वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं कराया गया है..... दिसंबर 2022 में 8.5 लाख वोटर हटाने का आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित रहा.....और कई सीटों पर वोटर की संख्या में अचानक इजाफा देखा गया.....उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग पारदर्शिता की बात करता है.....तो फिर मतदाता की फोटो वाली जानकारी या रीडेबल फ़ॉर्मेट में लिस्ट राजनीतिक पार्टियों को क्यों नहीं दी जाती है.....उमंग सिंघार ने कहा की चुनाव आयोग के तीनो कमिश्नरों को इस्तीफा देना चाहिए.....चुनाव आयोग खुद वोटों की चोरी करवाता है..... और EC को अब राहुल गांधी से माफ़ी मांगनी चाहिए .....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |