उमा भारती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
bareily, Uma Bharti ,targeted Akhilesh Yadav

देश में न कितने मुद्दे को लेकर चर्चाएं हमेशा जोरों पर रहती है है ... मगर फ़िलहाल एक मुद्दा जो पिछले कई महीनों ने सुर्ख़ियों में है .. वो है चुनाव आयोग और वोट चोरी का मामला... मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रानी अवंती बाई की प्रतिमा के अनावरण पर बरेली पहुंची जहां उन्होंने  अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.....

 उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव आयोग पर हमेशा निशाना साधते हैं ... और जब वह जीतते हैं तो चुनाव आयोग साफ-सुथरा साबित होता है....  उमा भारती ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि ... वह अपनी पार्टी में सफाई अभियान चलाएं और जो दागदार हैं उनको बाहर का रास्ता दिखाएं ...  और अपनी पार्टी को इस काबिल बनाएं की जनता उसको पसंद करें ... साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ... राहुल गांधी को  विपक्ष के नेता होने के नाते अपने आप में सुधार लाना चाहिए ..  क्योंकि सत्ता की जितनी जिम्मेदारी होती है उतनी ही जिम्मेदारी विपक्ष की भी होती है.....इसके अलावा  बिहार के सिवान में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर ... उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है .... उसको देश में रहने का बिल्कुल भी हक नहीं है..... इतना कहने के बाद उमा भारती ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए देशभक्ति गीत  गया

Dakhal News 17 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.