इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिये पहली बार एक साथ बड़ी सौगात मिली है। विनर्स अकादमी इंदौर द्वारा सैनिकों के सहायतार्थ 12 लाख रुपये से अधिक की सहयोग निधि दी गई है। यह राशि आज अकादमी के संस्थापक आदित्य पटेल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि 2024-25 के अन्तर्गत सौंपी है। इस योगदान हेतु प्रदेश के राज्यपाल महोदय द्वारा अगले वर्ष मार्च-अप्रैल 2026 में राजभवन में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में आदित्य पटेल को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जायेगा।
इस सराहनीय योगदान के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.) एवं पूर्व सैनिकों ने आदित्य पटेल संस्थापक विनर्स अकादमी इंदौर का आभार व्यक्त किया है। पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने पर उनका आज स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर में आयोजित समारोह में सम्मान भी किया गया। प्राप्त सहयोग राशि पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास में राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा उपयोग में ली जाती है। यह राशि विनर्स अकादमी इंदौर के संस्थापक, फैकल्टी एवं छात्रों द्वारा एकत्रित कर सैनिकों के हित के लिए दी गई हैं।