
Dakhal News

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर राजधानी भोपाल के ... लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर सभी को 15 अगस्त की बधाई दी .... इस दौरान मुख्यमंत्री ने धोती-कुर्ता के साथ नारंगी जैकेट और सतरंगी पगड़ी पहने थे.... उन्होंने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.... साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी किया.उन्होंने कहा की ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से विश्व ने भारत की शक्ति और सामर्थ्य दोनों देखा है.... हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी... हमने भारत की एकता और अखंडता पर कुदृष्टि डालने वालों को समझा दिया है कि-जिस भाषा में जो समझे वो भाषा पूरी बोलेंगे...आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की माटी ऐसे अनगिनत जननायकों की जन्म-भूमि रही है.... जिन्होंने मां भारती की रक्षा में अपने आप को न्योछावर किया है.... जिन पर पूरे प्रदेश को गर्व है ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |