
Dakhal News

डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक भोपाल सर्किल और मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सुरक्षा जागरूकता महाअभियान का भव्य शुभारंभ हुआ...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस से साइबर रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की
ये साइबर रथ आगामी चार महीनों तक मध्यप्रदेश के 42 प्रमुख साइबर अपराध हॉटस्पॉट स्थानों पर जाएगा...जहां नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा, पासवर्ड प्रोटेक्शन, ऑनलाइन ठगी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जाएगा...भोपाल में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव और एसबीआई चेयरमैन सी. एस. सेट्टी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी बात रखी...मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि...डिजिटल सुरक्षा आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है...मैं भारतीय स्टेट बैंक को इस अभिनव महाअभियान के लिए शुभकामनाएं देता हूं...वहीं उद्घाटन समारोह में शामिल एडीजी साइबर ए. साईं मनोहर ने कहा कि इस अभियान में भारतीय स्टेट बैंक के साथ हम जन- जन तक सतर्कता और सुरक्षा का संदेश पहुँचाएँगे
SBI साइबर सतर्क, साइबर सुरक्षा जागरूकता महाअभियान में ऑडियो वीडियो माध्यम से साइबर सुरक्षा की जानकारी का प्रसार किया जाएगा... साइबर अपराध से प्रभावित प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा...कठपुतली शो के जरिए रोचक शैली में जागरूकता संदेश का प्रसारण होगा... साइबर सेल अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ संवाद भी इस महा अभियान में शामिल है...भारतीय स्टेट बैंक के उच्च प्रबंधन का मानना है कि यह महाअभियान डिजिटल सुरक्षा और आर्थिक संरक्षण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और आमजन को साइबर अपराधों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा...SBI साइबर सतर्क, साइबर सुरक्षा महाअभियान के उद्घाटन के अवसर पर डीएमडी चंद्र शेखर शर्मा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के लिए अपने ग्राहकों और आमजन की डिजिटल सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है...वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने भी इस अभियान की जमकर प्रशंसा की
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |