मुकुंदपुर समेत 6 पंचायतों के रीवा में विलय का विरोध
rewa, Opposition merger , 6 panchayats

मुकुंदपुर समेत छह पंचायतों को मैहर से अलग कर रीवा में मिलाने की तैयारी ने सतना-मैहर की सियासत को गरमा दिया है… सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही इस कदम के खिलाफ एकजुट हैं… विवाद की जड़ है मुकुंदपुर की विश्वस्तरीय व्हाइट टाइगर सफारी,… जिसे रीवा में ले जाने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं…अब मामला जनांदोलन और कोर्ट तक पहुंचने की चेतावनियों के बीच और भी गंभीर हो गया है…

 
मध्यप्रदेश के मैहर जिले की राजनीति इन दिनों मुकुंदपुर और आसपास की पंचायतों को लेकर गरमा गई है… मुकुंदपुर, आनंदगढ़, आमिन, धोबहट, परसिया और पपरा को रीवा में मिलाने के प्रस्ताव ने हलचल मचा दी है… सतना सांसद गणेश सिंह ने इसे पहचान छीनने की साजिश कहा, तो कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह और बीजेपी विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी समेत सभी दलों के नेता इस कदम के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं… पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने तो इसे छीनने का प्रयास बताते हुए कोर्ट और जनांदोलन की चेतावनी दी है।

 
 
इस पूरे विवाद के केंद्र में है मुकुंदपुर की विश्वस्तरीय व्हाइट टाइगर सफारी… आरोप हैं कि परिसीमन के जरिए इस सफारी को मैहर से रीवा में स्थानांतरित करने की कोशिश हो रही है… पहले भी सरकारी पोर्टल पर इसे रीवा में दर्शाने पर विवाद उठ चुका है… अब इस प्रस्ताव ने एक बार फिर से सियासत को गर्म कर दिया है, और सरकार की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Dakhal News 11 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.