Dakhal News
रक्षाबंधन का पावन पर्व देशभर में उत्साह के साथ मनाया गया। लेकिन सिंगरौली में इस बार यह त्योहार कुछ खास रहा। यहां विधायक रामनिवास शाह ने एक अनोखी पहल की। उन्होंने अपनी बहनों को राखी के बदले एक ऐसा तोहफा दिया जो उनकी सुरक्षा से जुड़ा है।
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने अपने कार्यालय में रक्षाबंधन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें कई बहनें शामिल हुईं। विधायक को राखी बांधने के बाद बहनों ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर विधायक ने भी एक भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को खास उपहार दिए। एनटीपीसी विंध्याचल के सहयोग से विधायक ने बहनों को हेलमेट और टिफिन भेंट किए। विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि एक भाई का कर्तव्य है कि वह अपनी बहन की सुरक्षा का ख्याल रखे। सड़क हादसों को देखते हुए उन्होंने सभी बहनों को हेलमेट दिया और उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। विधायक की इस पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |