सिंधिया ने लगाया शॉट दिग्विजय का पकड़ा हाथ ले गए अपने साथ
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है....... जिसमे राजा को महाराज मंचा पर ले जाते नजर आ रहे है ......राजनीति का ये दुर्लभ नजारा भोपाल के रातीबड़ इलाके के एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में देखने को मिला है...... जहा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से उतरकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर आमंत्रित किया......इस पल का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है......पांच साल बाद दो दिग्गज नेताओं को ऐसे देखे लोग हैरान हैं......कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे......वहीं सिंधिया मंच पर थे...... जैसे ही उनकी नजर सामने बैठे दिग्विजय सिंह पर पड़ी......वे तुरंत मंच से नीचे उतर आए और सम्मान पूर्वक उनका हाथ पकड़कर मंच पर ले गए...... यह दृश्य दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया......