चोरी के इरादे से अस्पताल में घुसना चोरों को पड़ा भारी
gwalior, Entering the hospital, thieves

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई.... जब चोरी की नियत से घुसे दो चोरों को सुरक्षा गार्डों ने रंगे हाथों पकड़ लिया .... और बचने की कोशिश में चोरों ने जो कदम उठाया,...  वो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ...


 दरअसल बीती रात ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित जयारोग्य चिकित्सालय के पुराने भवन में रात करीब 2 बजे .... नाका चंद्रवदनी निवासी विशाल जाटव अपने साथी सत्येंद्र जाटव के साथ कबाडा चोरी करने की नियत से अस्पताल में घुसे थे.... लेकिन इसकी भनक सुरक्षा सिक्योरिटी गार्ड्स को लग गई और उन्होंने बिल्डिंग की घेराबंदी कर दी.... चोरों ने जब गार्डो को देखा तो उन्होंने अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी....  जिसमें विशाल जाटव और सतेंद्र जाटव ...  नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.... जिसके बाद दोनों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान विशाल जाटव की मौत हो गई.... वहीं घायल सतेन्द्र अस्पताल से गायब हो गया..... उसके परिजन उसे बिना किसी डिस्चार्ज के दूसरे हॉस्पिटल ले गए.... डॉक्टरों ने इसकी सूचना कंपू थाना पुलिस को दी.... इस मामले में सीएसपी रोबिन जैन का कहना है कि  जयारोग्य अस्पताल के पुरानी बिल्डिंग में चोरी के लिए घुसे दोनों आरोपी नशे के आदि थे .... तभी गार्ड से उन्हें देख लिया और घेराबंदी कर दी ... जिसके बाद दोनों आरोपी पहली मंजिल से कूद गए और इस हादसे में एक मौत हो गई ..... पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.....

Dakhal News 8 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.