गुडी कृषि उप मंडी की बदहाली पर विधायक ने उठाए सवाल
गुडी कृषि उप मंडी की बदहाली को लेकर पंधाना विधायक छाया मोरे ने विधानसभा में जोरदार आवाज उठाई ..... उन्होंने मंडी प्रशासन पर किसानों के साथ धोखा करने और सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है..... विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मामले को गंभीर मानते हुए ..... दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है .....
पंधाना की विधायक छाया गोविंद मोरे ने गुडी कृषि उप मंडी में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी को लेकर...... विधानसभा में प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं ..... 28 जुलाई को पूछे गए प्रश्नों में विभाग ने दावा किया था ..... कि मंडी में सभी सुविधाएं मौजूद हैं ..... लेकिन मौके की सच्चाई कुछ और ही बयां करती है ..... वहां ना तौल कांटा है, ना पेयजल, ना शौचालय और ना ही पक्के शेड है ..... किसानों को निजी साधनों का उपयोग करना पड़ता है ..... जिससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है..... छाया मोरे ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर..... उन्हें दस्तावेज़ और तस्वीरें सौंपी ..... अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ..... दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है..... इस मुद्दे पर विधायक को किसान संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिला है ..... जिन्होंने मांग की है कि मंडी में जल्द बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ..... और उपज की खरीद-बिक्री मंडी परिसर में ही सुनिश्चित की जाए .....