
Dakhal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में स्वदेशी और विकास को बढ़ावा देने वाली कई महत्वपूर्ण पहलों की जानकारी दी है..सीएम मोहन यादव ने कहा है कि....स्वदेशी के भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है....साथ ही रक्षाबंधन में लाडली बहनों को मिलने जा रही शगुन की राशि को लेकर सीएम ने कहा कि इस राशि से बहनें साड़ी खरीदें उपहार खरीदें
सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि रेल कोच निर्माण के क्षेत्र में स्वदेशी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है... उमरिया में शुरू हो रही रेल कोच परियोजना से लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा... जिससे मध्य प्रदेश रेल निर्माण के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान हासिल करेगा... इस परियोजना से न केवल मुख्य उद्योग को बल्कि सहायक उद्योगों को भी लाभ होगा..सीएम ने कहा कि यह परियोजना मेक इन इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है...इस महत्वपूर्ण परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे ...सीएम ने जोर देकर कहा कि आजादी के बाद देश एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है और मध्य प्रदेश इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है...मोहन यादव ने कहा की हमारी सरकार बहनो को समर्पित है और रक्षाबंधन के अवसर पर मिलने वाली शगुन की राशि से बहने अपने लिए साड़ी और उपहार खरीदें ...सीएम ने कहा की भाई दूज से बहनों को 1500 रुपए देना शुरू करेंगे...मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ अलग होगा...वहीं बलराम जयंती के अवसर पर मंडला से किसानों की सम्मान निधि ट्रांसफर की जाएगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |