छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घर चोरी
balrampur, Theft in the house ,former Deputy Chief

बलरामपुर,अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने पीतल से बने हाथी की मूर्ति ले उड़े है। इधर, कोतवाली पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार  छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के कोठीघर कैम्पस में बीती रात चोरों ने हाथ साफ किया है। चोरों ने आंगन में लगे 15 किलो वजनी पीतल से बनी हाथी की मूर्ति को चोरी कर फरार हो गए है। घटना के बाद थाने में इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घर चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है। इस फुटेज में चोर सिंहदेव के कोठीघर में प्रवेश करते नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि, घटना के दौरान केवल सुरक्षाकर्मी और नौकर मौजूद थे। घर के रेनोवेशन के दौरान दो मूर्तियां आंगन में रखी हुई थी, जिसमें से एक पर चोरों ने हाथ साफ किया है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, इस मामले में अपराध दर्ज किया गया  है। जल्द ही आरोपिताें को पकड़ लिया जाएगा।

 

Dakhal News 6 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.