आज का दिन दो ऐतिहासिक घटनाओं की दिलाता है याद
bhopal,  Today reminds ,two historical events

5 अगस्त   भारत के इतिहास का एक गौरवपूर्ण दिन है.....जो दो ऐतिहासिक घटनाओं की याद दिलाता है......पहली अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन की......और दूसरी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की......आज इन दोनों घटनाओं की पांचवीं और छठवीं वर्षगांठ पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं...... और इसे भारतीय संस्कृति, एकता और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक बताया......

 भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने 5 अगस्त को सनातन परंपरा और राष्ट्रीय एकता के लिए ऐतिहासिक दिन बताया......उन्होंने कहा कि आज के दिन 2020 में अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ था......जो करोड़ों सनातनियों की आस्था का प्रतीक है...... इसके साथ ही 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाकर पूरे भारत में एक संविधान...... एक विधान और एक निशान की भावना को साकार किया था ......रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ऐतिहासिक फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए ......कहा कि आज तिरंगा कश्मीर से कन्याकुमारी तक गर्व के साथ लहरा रहा है...... और भारत वैश्विक स्तर पर सम्मान पा रहा है......

Dakhal News 5 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.