Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्यप्रदेश अब विकास के मिशन मोड में तेजी से आगे बढ़ रहा है...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वांगीण विकास के विजन को जमीन पर उतारते हुए...... गरीब कल्याण, युवा शक्ति, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण जैसे चार बड़े मिशन शुरू किए हैं...... इन योजनाओं का मकसद है ......समाज के हर वर्ग को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना...... मोहन यादव की डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास के हर पैमाने पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है......
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए चार प्रमुख मिशनों की शुरुआत की है... गरीब कल्याण मिशन का उद्देश्य है...... आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना... ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें... वहीं युवा शक्ति मिशन प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक, उद्यमिता और खेल के क्षेत्र में दक्ष बनाकर उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है... ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को प्रशिक्षण और जानकारी दी जा रही है......ताकि वे नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें...किसान कल्याण मिशन के तहत कृषि क्षेत्र को समावेशी बनाया जा रहा है... जैविक खेती, पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़कर उनकी आमदनी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं... वहीं देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन महिलाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रहा है... मिशन का उद्देश्य महिलाओं को समान अवसर देना और घरेलू हिंसा व दहेज जैसी समस्याओं से मुक्त कराना है...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार एस्ट्रोफिजिक्स से लेकर जंगल संरक्षण तक पर काम कर रही है... दो नए टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं और चीता प्रोजेक्ट को भी बड़ी सफलता मिली है... साथ ही देश की नई शिक्षा नीति को मध्यप्रदेश में पूरी तरह लागू किया जा रहा है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |