विधानसभा में गिरगिट के कटआउट लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
bhopal, Congress MLA, chameleon

नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं..... यह तंज  विधानसभा में सच होता दिखाई दिया.....मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही..... पहले  दिन विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया...... कांग्रेस विधायक गिरगिट के कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचे.... और सरकार पर वादों से पलटने का आरोप लगाया.....कांग्रेस ने सरकार से 27% ओबीसी आरक्षण देने की मांग की.....

 मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के  पहले  दिन ही जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा  है .....  खासकर ओबीसी आरक्षण को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने  है .....  कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए..... विधानसभा में गिरगिट के कटआउट लेकर प्रदर्शन किया और सरकार की नीयत और  नीति पर सवाल उठाए.....नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया.....  तो वही  बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए....  उसे ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर दोहरा चेहरा दिखाने का आरोप लगाया है ..... इस प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान ने तुमको इंसान बनाया है..... तो तुम गिरगिट से दोस्ती क्यों रख रहे हो ....कांग्रेस में कई गिरगिट है जो समय समय पर  रंग बदलने का काम कर रहे है...... उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा की लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहब के संविधान के अनुरूप  व्यवहार करो.....इस तनातनी ने साफ कर दिया है कि मानसून सत्र पूरी तरह सियासी घमासान से भरा रहने वाला है.....

Dakhal News 28 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.