
Dakhal News

भाेपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बाेला है। उन्होंने हाल ही में सार्वजनिक हुए सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 4 वर्षों में मध्य प्रदेश से 31,801 महिलाएं और बच्चियां लापता हुई हैं, जो कि एक अत्यंत गंभीर और चिंताजनक स्थिति है। हर दिन औसतन 24 महिलाएं और बच्चियां गायब हो रही हैं, और प्रदेश सरकार इस विषय में कोई गंभीर कार्रवाई नहीं कर रही है।
जीतू पटवारी ने शुक्रवार काे मीडिया काे दिए अपने बयान सवाल उठाते हुए कहा कि जब हमारी बेटियां अपने ही घरों से गायब हो रही हों और सरकार मुँह फेर कर खड़ी हो, तो यह सरकार की नैतिक, सामाजिक और प्रशासनिक विफलता है।" उन्हाेंने आंकडाें के साथ आराेप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के शासन में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फेल हाे चुकी है। "बेटी बचाओ" का नारा अब सिर्फ एक जुमला बन चुका है। उन्हाेंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के बावजूद कोई प्रभावशाली नीति या ठोस कार्रवाई नहीं हाे रही है। पुलिस प्रशासन का ढीला रवैया हाेने से अधिकांश केसों में लापता महिलाओं का कोई सुराग नहीं लग रहा है। मानव तस्करी, बाल तस्करी, घरेलू हिंसा, और बलात्कार जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की दर्ज रिपोर्टों की संख्या देश में सर्वाधिक है।
पीसीसी चीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि "यदि भाजपा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और न्याय को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी, पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी होगी और यह मुद्दा विधानसभा से लेकर संसद तक उठाया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि मध्य प्रदेश को अपराध मुक्त, भय मुक्त और महिला सम्मान युक्त बनाना है, तो जनता को भाजपा से जवाब मांगना होगा और बदलाव लाना होगा। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में पूरी ताकत से जनता के साथ है।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |