Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भोपाल । यहां मध्य प्रदेश की छात्राओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें बड़ी संख्या में निशुल्क साइकिल दी जा रही है। इसके दिशा-निर्देश जारी करने के बाद अब इसके कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें कक्षा छठवीं और नवमीं की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी।
अब इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स के माध्यम से जानकारी साझा की है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि “10 जुलाई को प्रदेश में 15 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की जाएंगी।” वहीं, पोस्टर के अंदर लिखा हुआ है, शिक्षा की राह होगी साइकिल के संग आसान, कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी नि:शुल्क साइकिल। 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी नई ऊर्जा, नई रफ्तार, समानता और सुविधा की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क साइकिल वितरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया गया था कि ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी, जिन स्कूल गांव या शहर से दूर हैं, उन सभी में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं और 9वीं की छात्राओं को केवल एक ही बार इसका लाभ मिलेगा। दोबारा एडमिशन लेने पर साइकिल की पात्रता नहीं होगी। जिन ग्रामीण इलाकों में कन्या छात्रावास में अध्ययनरत छात्राएं का स्कूल 2 किलोमीटर से अधिक दूर है उन्हें ये साइकिलें आवंटित की जाएंगी।
इसके लिए सभी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, इसमें यह भी बताया गया कि कक्षा 6वीं की छात्राओं को 18 इंच और कक्षा 9वीं की छात्राओं को 20 इंच की साइकिलें दी जाएंगी। साथ ही जानकारी दी गई कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इस कार्य के लिए आर.के. पांडे को छठवीं और कक्षा नौवीं के लिए अशोक बड़गे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |