मप्र को गौरवान्वित करने वाली बिटिया को मिलेगी दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशिः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
bhopal,  Madhya Pradesh , Dr. Yadav
भोपाल । उज्जैन की बिटिया, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी प्रियांशी प्रजापति ने गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। प्रियांशी ने हाल ही में वियतनाम में सम्पन्न एशियाई कुश्ती चैंम्पियनशिप में अंडर- 23 श्रेणी में गोल्ड मैडल प्राप्त कर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिभाशाली बिटिया प्रियांशी को इस उपलब्धि के लिए शाबाशी और बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रियांशी प्रजापति को दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। इस क्रम में पूर्व में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही विभिन्न सेवाओं में लेने का कार्य किया गया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सदैव इसी तरह प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर रवि सोलंकी, मप्र कुश्ती संघ के सह सचिव विजय चौधरी, उज्जैन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश ठाकुर, सचिव सुरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापति और सावन बजाज उपस्थित थे।

गृह नगर उज्जैन से लेकर राजधानी भोपाल तक प्रियांशी को बधाइयां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को अनेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रियांशी का स्वागत किया। भोपाल के अलावा उज्जैन में भी प्रियांशी के स्वागत के लिए सभी लालायित हैं। जहां जिला प्रशासन उज्जैन, खेल विभाग एवं कुश्ती प्रेमियों ने भी प्रियांशी को बधाई दी है, वहीं खेल जगत में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी की उपलब्धि से प्रसन्नता का वातावरण है।
 
दरअसल, प्रियांशी को 11 वर्ष की उम्र से ही कुश्ती का शौक रहा है। प्रियांशी की बड़ी बहन नुपुर भी कुश्ती की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही हैं। प्रियांशी ने विभिन्न स्पर्धाओं में पहले भी मैडल प्राप्त किए हैं। इनमें वर्ष 2018 में अंडर-15 श्रेणी में जापान में चौथा स्थान, वर्ष 2020 में सीनियर फेडरेशन कप पंजाब में गोल्ड मैडल, वर्ष 2022 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप बुल्गारिया में तीसरा स्थान, वर्ष 2023 जूनियर वर्ग में ही में जॉर्डन एशियाई चैंपियनशिप में तीसरा स्थान और वर्ष 2025 में सीनियर वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर मध्यप्रदेश एवं राष्ट्र का नाम गौरवान्वित किया है।
 
प्रियांशी आगामी 29 जुलाई को तुर्की में आयोजित होने वाली 53 किलो वर्ग में रैंकिग सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगी और भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रियांशी अपने पिता रेसलर मुकेश बाबूलाल प्रजापति के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय देती हैं।

 

Dakhal News 4 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.