Patrakar Priyanshi Chaturvedi
5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर की एक्शन-स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया है, जिसकी मिसाल मिलना मुश्किल है। रिलीज के 28 दिन बाद फिल्म ने एक अनोखा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धुरंधर भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने लगातार 28 दिनों तक रोजाना डबल डिजिट में कमाई की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इस उपलब्धि को देखकर हैरान हैं, क्योंकि आमतौर पर बड़ी फिल्में दूसरे या तीसरे हफ्ते में धीमी पड़ जाती हैं, लेकिन रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।
फिल्म की जबरदस्त सफलता का अंदाजा इसके कलेक्शन से लगाया जा सकता है। भारत में सिर्फ हिंदी वर्जन ने 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इसी के साथ धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। दमदार कहानी, सच्ची घटनाओं से प्रेरित कथानक और रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त व अर्जुन रामपाल जैसे सितारों की शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को ‘ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर’ का दर्जा दिला दिया है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में धुरंधर और कौन-कौन से ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ती है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |