राम के नहीं तो किसी काम के नही, बागेश्वर बाबा ने कर ली है पूरी तैयारी

बागेश्वर पीठाधीश्वर बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा हमने पूरी तैयारी कर ली है. अब सिर्फ बजरंगबली की चलेगी. क्योंकि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं.

 

छतरपुर के बागेश्वर महाराज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शारदीय नवरात्र की 9 दिनों की उपवास साधना पूर्ण हो गई है. साधना पूर्ण होने के दूसरे दिन धाम पर दिव्य दरबार लगाया. दरबार के दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा की अब भारत की गली गली में केवल बजरंग बली की चलेगी,अगर तुम राम के नहीं तो किसी काम के नहीं, उन्होंने कहा की हमने 9 दिनों में तैयारी कर ली है की अब भारत में जात पात,ऊंच नीच,छुआ छूत,भेद भाव को मिटाना है. सरनेम तो सबके रहेंगे लेकिन अब सरकार को दो जातीय बनानी चाहिए,अमीर की और गरीब की. ताकि भारत का विकास हो भारत समृद्ध हो.  ताकि गरीबों के साथ अन्यान और अत्याचार न हो,भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को इसी बल पर रोका जा सकता है. कोई भी सरकार काम नहीं करेगी अब तुम्हे खुद सरकार बनना पड़ेगा. केवल बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे अब भारत के प्रत्येक युबा भाई बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा तभी हिंदूराष्ट्र बनेगा.

 

Dakhal News 14 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.