Dakhal News
26 December 2024मध्यप्रदेश की निर्दयी अफसर शाही का एक और मामला सामने आया है. जहाँ एक किसान अफसर के पैरों ने सिर रखकर गिड़गिडाता रहा. लेकिन भाजपा सरकार के अफसर ने किसान को पैर मारकर दूर कर दिया.
MP में किसानों की बेबसी की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इस कड़ी में नया मामला सिंगरौली से सामने आया है. सिंगरौली की माड़ा तहसील के मकरोहर सर्किल के नायब तहसीलदार छत्रपाल सिंह मरावी किसानों से बदसलूकी करते नजर आये. मरावी अपने पद के नशे में चूर हैं. एक किसान मरावी के पैरों में अपना सिर रखकर मिन्नते करता नजर आया. यह किसान गिडगिड़ाते हुए अपनी फसल की भीख मांग रहा था. लेकिन नायब तसीलदार को तरस नहीं आया. किसान के खड़ी फसल में सीमांकन करने पहुंचे नायब तहसीलदार ने किसान की एक नहीं सुनी. किसान कह रहा था अभी खड़ी फसल है. हमारी फसल काटने के बाद जमीन अपनी ले लीजिए. लेकिन इसके बाद भी तहसीलदार ने किसान को पैर से मारा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एमपी में ऐसी ही अफसर सरकार की बदनामी का कारण बनते हैं. ऐसे में सरकार को इस तरह के अफसरों पर लगाम कसना चाहिए.
Dakhal News
12 October 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|