फिल्म ‘हैवान’ से अक्षय कुमार का खतरनाक अवतार आया सामने
Akshay Kumar

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हैवान को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, जिसकी वजह फिल्म से लीक हुआ उनका फर्स्ट लुक है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में अक्षय कुमार लंबे बाल, घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ बेहद इंटेंस और खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका यह बिल्कुल अलग अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है और फैंस उनके किरदार को लेकर कयास लगाने लगे हैं।

 

 

 

हैवान एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और इसमें अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब प्रियदर्शन के निर्देशन में दोनों सितारे साथ काम करेंगे। फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और अक्षय का यह लुक उनके अब तक के किरदारों से काफी हटकर बताया जा रहा है।

 

 

 

अक्षय कुमार के इस नए लुक पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे शानदार बताया तो कुछ ने कहा कि यह कोई एआई इमेज नहीं बल्कि असली लुक है। बताया जा रहा है कि हैवान साल 2016 की मलयालम फिल्म ओप्पम से प्रेरित है, हालांकि कहानी और स्क्रीनप्ले को नए दर्शकों के अनुसार ढाला गया है। फिल्म में समुथिरकानी, सैयामी खेर, श्रेया पिलगांवकर, असरानी और एनार हैराल्डसन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे, जिससे दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।

Priyanshi Chaturvedi 21 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.