Dakhal News
21 November 2024टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने की थी, लेकिन अब उसके करीब एक महीने बाद ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं. अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वेणु पिसिके और उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं उन्होंने अपनी पावर का अनैतिक तरीके से दूसरों के खिलाफ इस्तेमाल किया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार यूएसए क्रिकेट के डायरेक्टर कुलजीत सिंह, अर्जुन सोना और पैट्रिशिया विटटेकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को इस संबंध में ईमेल भेजा है.
क्या हैं आरोप?
ICC को भेजे गए ईमेल में वेणु पिसिके पर आरोप हैं कि उन्होंने अन्य डायरेक्टर्स के लिए वातावरण को मुश्किल बनाने का प्रयास किया और सीईओ नूर मुराद को अनैतिक तरीके से बर्खास्त भी करवाया. ईमेल में बताए गए बिंदुओं में असंवैधानिक तरीके से की गई नियुक्तियों का भी जिक्र है. यह भी आरोप हैं कि पिसिके ने अवैध रूप से चुनावी लाभ की लालसा रखते हुए संवैधानिक संशोधन किया और भ्रष्टाचार भी किया है.
यह मामला यहीं शांत नहीं हो जाता क्योंकि ICC को लिखी गई चिट्ठी में डायरेक्टर और उसके अलावा छोटे पदों पर मौजूद लोगों को नौकरी से निकालने की धमकी देने का भी जिक्र है. चिट्ठी में एक स्टेटमेंट भी मौजूद है, जिसमें बताया गया, "हम छोटे पदों पर मौजूद लोगों को घेर कर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. यदि हमने उनकी बात न मानी तो हमारे खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की धमकी दी गई है." यहां तक कि साल 2023 से विटटेकर को हटाए के कई प्रयास किए जा चुके हैं.
निजी फायदा पाने का प्रयास
चिट्ठी में लंबे-चौड़े आरोपों की सूची में यह भी बताया गया है कि सदस्यता प्रबंधन कंपनी के चयन में भी भ्रष्टाचार किया गया है. इसके लिए केवल 3 कंपनियों को प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें एक कंपनी का मालिक यूएसए क्रिकेट चेयरमैन वेणु पिसिके का अच्छा दोस्त है. ईमेल के अंदर एक अन्य स्टेटमेंट में जिक्र है कि चेयरमैन और उनकी टीम पूरे सिस्टम को भ्रष्ट बनाने का प्रयास कर रही है और इसका सीधा उद्देश्य निजी लाभ पाना है.
Dakhal News
22 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|