
Dakhal News

गुजरात में शराब तस्करी के आरोप में महिला पुलिसकर्मी नीता चौधरी और युवराज सिंह जडेजा को गिरफ्तार किया गया था. कच्छ ईस्ट पुलिस ने दो आरोपियों - हेड कांस्टेबल नीता चौधरी और युवराज सिंह जडेजा - की हिरासत मांगी थी, लेकिन भचाऊ के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डी एस डाभी की अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.पहले उन पर पुलिस की वर्दी में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए मुकदमा चलाया गया था, लेकिन इस बार वह एक मशहूर शराब तस्कर के साथ पकड़ी गई हैं. इतना ही नहीं कॉन्स्टेबल नीता चौधरी के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 307 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि तसकर नशे में था और पुलिसकर्मियों के रोकने पर उसने कार चढ़ाने की कोशिश कीकच्छ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद जब नीता चौधरी को मीडिया के सामने पेश किया गया तो उनके चेहरे पर अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं था. नीता चौधरी के शराब की हेराफेरी में फंसने के बाद पूरे मामले में सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है..इससे पहले गुजरात पुलिस ने ड्यूटी पर रील न बनाने और सोशल मीडिया पर संयम से व्यवहार करने की हिदायत दी थी. फिर भी नीता चौधरी इंस्टाग्राम पर नियमित रील्स पोस्ट करती नजर आई और वहां उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं.चौधरी की रील्स उनकी जीवनशैली को दर्शाती हैं. जिसमें वह सफेद रंग की महिंद्रा थार कार चलाते हुए नजर आ रही हैं. रील्स के कारण चर्चा में रहने वाली नीता चौधरी रविवार को सुर्खियों में आ गई.पूर्वी कच्छ जिले के एसपी सागर बागमार के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई. यह बात सामने आई है कि नीता चौधरी और उनके साथ मौजूद शराब तस्कर युवराज सिंह जडेजा ने कार नहीं रोकी. इसके बाद पुलिस को कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करना पड़ा.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |