Dakhal News
21 November 2024पत्रकारों के साथ अभद्रता करना डीएसपी ट्रैफिक कौशल किशोर को भारी पड़ गया. धक्का-मुक्की और गालीगलौज के बाद जिले के दर्जनों पत्रकारों ने डीआईजी और एसपी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है बताया जा रहा है कि बीते दिनों पूर्णिया में बतौर डीएसपी ट्रैफिक कौशल किशोर व सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा कई पत्रकारों को गाली-गलौज और धक्का मुक्की करने की घटना सामने आई थी. इसे लेकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों ने डीआईजी तथा एसपी से मुलाकात की है शिकायतकर्ताओं में प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, दैनिक जागरण के प्रभारी राजीव कुमार, प्रबात खबर के प्रभारी अरुण कुमार, प्रेस क्लब पूर्णिया के सचिव प्रशांत चौधरी, डीडी वन बिहार एवं पीटीआई के रिपोर्टर स्मिथ कुमार और भास्कर डिजिटल के पत्रकार आकाश कुमार मौजूद रहे बातचीत के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदकिशोर ने बताया कि डीआईजी द्वारा सारी बातों को सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इसके लिए डीएसपी पुष्कर कुमार को जांच सौंपी गई है
Dakhal News
29 June 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|