अदालती कार्यवाही कवर कर रहे पत्रकार को जज ने निकला बाहर
Judge throws out journalist

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने अदालती कार्यवाही की रिपोर्टिंग कर रहे एक पत्रकार को मोबाइल बंद करने और तुरंत न्यायालय परिसर से बाहर निकल जाने का आदेश दिया. पत्रकार की पहचान ‘लाइव लॉ’ के एसोसिएट एडिटर स्पर्श उपाध्याय के रूप में हुई है स्पर्श अदालत की कार्यवाही में मौजूद एकमात्र पत्रकार थे जो अपने मोबाइल फोन से लाइव लॉ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लाइव पोस्ट अपडेट कर रहे थे. न्यायमूर्ति आलोक माथुर और न्यायमूर्ति अरुण रुमार सिंह देशवाल की पीठ ने उन्हें यह कहते हुए निकाल दिया कि, आप बाहर जाकर अपनी रिपोर्टिंग करिए इस तरह की घटनाओं से, अदालतों की उन दलीलों पर कहीं न कहीं सवाल जरूर खड़ा होता है, जिसमें अदालत प्रेस की स्वतंत्रता पर जोर देती है. ऐसी घटनाएं न सिर्फ मीडिया पर अंकुश लगाने बल्कि जनता के भरोसे और जवाबदेही को खत्म करने का जोखिम भी पैदा करती हैं बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में इन दिनों रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद के रूप में राहुल गांधी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है. जिसकी रिपोर्टिंग करते हुए पत्रकार को बाहर निकाल दिया गया

 

Dakhal News 28 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.