
Dakhal News

आंध्र प्रदेश सरकार ने कल्कि 2898 AD के टिकट की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है. सरकारी आदेश के अनुसार, सिंगल-स्क्रीन थिएटरों के लिए टिकट की कीमतें ₹75 तक बढ़ा दी गई हैं, जबकि मल्टीप्लेक्स ₹125 तक चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, सरकार ने नॉर्मल चार के बजाय रिलीज़ के 14 दिनों तक हर दिन पांच शो दिखाने की अनुमति दी है. इस फैसले से फिल्म के रिवेन्यू में बढ़ोतरी की उम्मीद है. तेलंगाना सरकार ने कल्कि 2898 एडी के लिए एक्स्ट्रा शो और टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है कल्कि 2898 एडी की जबरदस्त एडवांस बुकिंग रही है. इस फिल्म ने फर्स्ट डे के लिए अब तक देश भर में 15 लाख 51 हजार से ज्यादा टिकटों की प्री सेल की है और इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले ही 42.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |