
Dakhal News

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रघुनंदन दास का एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. इस कारनामे में मंत्री ने महिला पत्रकार पर कुत्ते छोड़ दिए. महिला पत्रकार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई मामला भुवनेश्वर का है. यहां बुधवार को महिला पत्रकार चिन्मयी साहू अपनी टीम के साथ पूर्व बीजद विधायक और पार्टी के संगठन सचिव प्रणब दास के आलीशान सरकारी आवास पर चल रही विध्वंस गतिविधियों को कवर करने पहुंची थी शहर में पूर्व बीजद विधायक प्रणव प्रकाश दास को आवंटित किए गए सरकारी मकान में तोड़फोड़ की कवरेज के दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले पूर्व मंत्री रघुनंदन दास ने अपने कुत्ते महिला पत्रकार के पीछे दौड़ा दिए.सूत्रों की माने तो प्रणब प्रकाश दास, जिन्हें बॉबी दास के नाम से भी जाना जाता है, को साल 2019 में जाजपुर निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद राजधानी में सरकारी मकान संख्या, VlllMR -1 आवंटित किया गया था मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में बॉबी दास ने बगल के दो और सरकारी मकान पर कब्जा कर लिया. अब इन तीनों की तोड़फोड़ कराकर एक भूमिगत मंजिल सहित चार मंजिला आलीशान महल खड़ा कर रहे हैं. इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है 2014 के आम चुनावों में बॉबी दास केंद्रीय शिक्षा मंत्री से संबलपुर लोकसभा सीट हार गए. सूत्रों की माने तो बॉबी दास को सरकारी मकान खाली करना है, इसीलिए बीजद के संगठन सचिव द्वारा ध्वस्तीकरण की गतिविधि की जा रही है. जिसकी कवरेज करने पहुंची महिला पत्रकार पर पड़ोसी पूर्व मंत्री ने कुत्ते छोड़ दिए
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |