Dakhal News
21 November 2024कैमरे में कैद हुआ रोमांचित करने वाला नजारा
जंगल बुक वाले मोगली का साथी बघीरा एक बार फिर मोगली लैंड में नजर आया ब्लैक पैंथर बघीरा खतरनाक जंगल में मोगली का मित्र, रक्षक और सलाहकार बन के सामने आया था बघीरा शब्द हिंदी में पैंथर या तेंदुए के लिए इस्तेमाल किया जाता है मध्यप्रदेश के मोगली लैंड पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों उस समय रोमांचित हो गए जब उन्हें काला पैंथर बघीरा नजर आया पर्यटकों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ यानी मोगली का दोस्त बघीरा देखने को मिला सफारी के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह दुर्लभ काला तेंदुआ दिखाई दिया लंबे समय के बाद अचानक नजर आये इस काले तेंदुए को देख कर पर्यटक काफी रोमांचित हो गए पेंच नेशनल पार्क में सैलानी प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने आते हैं जहां उन्हें बाघ, तेंदुआ, हिरन, बारासिंघा सहित कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देखकर लोग आनंदित हो जाते हैं
Dakhal News
10 May 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|