Dakhal News
21 November 2024
36 किलो चरस लेकर भोपाल पहुंचे थे तस्कर
भोपाल में अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी नशे की खेप पकड़ी गई है बिहार के 2 तस्कर नेपाल से 36किलो चरस लाए थे दोनों को क्राइम ब्रांच की टीम ने अयोध्या नगर बाइपास और निशातपुरा कोच फैक्ट्री के बीच जंगल से पकड़ा है इनके पास मिली चरस की कीमत साढ़े बारह करोड़ बताई गई है
क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए चरस की बड़ी खेप पकड़ी है पुलिस ने अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया नेपाल से भोपाल चरस लेकर आ रहे दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 36 किलोग्राम चरस जब्त की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपी सस्ते दामों में अवैध मादक पदार्थ बिहार के रास्ते नेपाल से लेकर आते थे क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 आरोपी नेपाल से चरस की बड़ी खेप लेकर भोपाल पहुंचे हैं,और वह कोच फैक्ट्री के पास जंगल में सप्लाई के लिए बैठे हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले है इन नाम हरकेश चौधरी और दूसरे ने विजय शंकर यादव हैं
Dakhal News
20 January 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|