Dakhal News
30 October 2024महेश बाबू ने दे दिया रणबीर कपूर को लेकर बड़ा बयान
बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का अच्छा खासा बज बना हुआ है। बीते दिनों इस फिल्म का धांसू ट्रेलर भी रिलीज हो चूका है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बॉबी देओल का अंदाज सभी को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म 'एनिमल' का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे। इस लिस्ट में महेश बाबू का नाम भी शामिल है। इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर के बारे में कुछ ऐसा कह दिया की जिसे सुन के सभी लोग दंग रह गए। आपको बतादें की इंटरनेट में एक वीडियो काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महेश बाबू रणबीर कपूर की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में महेश बाबू का कहना है की 'मैंने रणबीर कपूर से ये बात पहले भी कही है लेकिन मुझे नही लगता की उन्होंने मेरी बात को गंभीरता से ली होगी। आज में फिर से कहता हूं की रणबीर कपूर मेरे फेवरेट एक्टर हैं। और वो भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं।' महेश बाबू की ये बात सुन कर रणबीर कपूर गदगद हो गए थे। आपको बतादें की रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी। फैंस का ये मानना है की रणबीर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट होने वाली है। हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज़ होगी। 1 दिसंबर को विक्की कौशल और रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस में टकराएंगी तो देखना होगा की इसमें से किसकी फिल्म को पब्लिक का ज्यादा प्यार मिल पाएगा।
Dakhal News
28 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|