Dakhal News
21 November 2024
गार्ड के पैकेट लाने पर ही चली थी ट्रैन
दुनिया में ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसा ही एक नाम महँ गायिका बेगम अख्तर का है। उन्होंने अपने दादरा और ठुमरी से अलग ही पहचान बनाई है। बेगम अख्तर ने ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी गायकी से लोगों का दिल जीता है। बेगम अख्तरजितना अपनी गायकी के लिए मशहूर है उतना ही अपनी ज़िन्दगी के किस्सों को लेकर लोगों के बिच चर्चित है। उनको लेकर सिगरेट पीने का एक किस्सा काफी पॉपुलर है। बेगम अख्तर का जन्म साल 1914 फैजबाद में हुआ था। उनके पिता उनके पिता वकील और माँ तबायफ थी। बेगम अख्तर का बचपन का नाम बिब्बी था। बेगम अख्तर का पढ़ाई में मन नहीं लगता था लेकिन फिर भी उन्होंने उर्दू शायरी की अच्छी जानकारी हासिल कर ली थी। बेगम अख्तर ने सात साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था और उन्होंने कई उस्तादों से संगीत सीखा। 15 साल की उम्र में बेगम अख्तर पहली बार स्टेज पर उतरीं। ये कार्यक्रम बिहार के भूकंप पीड़ितों के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए कोलकाता में हुआ था।बेगम अख्तर अपने अकेलेपन से काफी घबराती थीं और कमरे में अकेले जाने से डरती थीं। बेगम अख्तर ने अपने अकेलेपन के दूर करने के लिए शराब और सिगरेट का सहारा लिया और उन्हें सिगरेट की लत लग गई। बेगम अख्तर चेन स्मोकर बन गईं। बेगम अख्तर को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है। बताया जाता है कि बेगम अख्तर एक बार ट्रेन में सफर कर रही थीं और इस दौरान उन्हें सिगरेट की तलब लगी और उन्हें गार्ड को 100 रुपये देकर सिगरेट लाने के लिए कहा। ट्रेन का गार्ड सिगरेट लेने के लिए गया और पैकेट लाकर बेगम अख्तर को दिया। बेगम अख्तर की सिगरेट की तलब के कारण ट्रेन काफी देर तक रुकी रही थी और इसके बाद ही ट्रेन स्टेशन से निकली।
Dakhal News
19 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|