Dakhal News
30 October 2024शाहरुख खान की फिल्म को लेकर एटली कुमार ने की भविष्यवाणी
पहले 'पठान' और फिर 'जवान' के जरिए शाहरुख खान ने यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के किंग हैं और उनकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता। 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। तो वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म ने 858 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान 'डंकी' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उतरेंगे। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को राजकु्मार हिरानी ने डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी। अब हाल ही में 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार ने 'डंकी' को लेकर रिएक्ट किया है। कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू में 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार ने कहा कि 'डंकी' पठान और जवान दोनों के रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने कहा, "जाहिर तौर पर डंकी जवान और पठान दोनों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इकोसिस्टम ऐसा ही होना चाहिए। हमें हर फिल्म के साथ अपने शिखर तक पहुंचना चाहिए। अब, मुझे अपनी अगली फिल्म के साथ जवान को पार करना है। मैं खान सर के लिए वास्तव में खुश हूं। मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी एक साल में 3, एक हजार करोड़ी फिल्में दी होंगी। मैं भी उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहा हूं।''
Dakhal News
19 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|