किसानों के हर संकट के समय हमारी सरकार ढाल बनकर खड़ी हुई है : मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव
bhopal, Our government ,Chief Minister Dr. Yadav
भोपाल/श्‍योपुर । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब भी किसानों पर संकट आया है, भाजपा सरकार ढाल बनकर खड़ी हुई है। कांग्रेस की सरकारें 70 साल रहीं, पर किसान के पसीने की कीमत कभी नहीं समझीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी 3,000 रुपये प्रति हेक्टेयर नहीं देती थी, हम 16,000 रुपए दे रहे हैं। भावांतर भुगतान का वादा हमने पूरा किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव श्योपुर जिले के बड़ौदा में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 3 लाख 5 हजार 410 प्रभावित किसानों के खातों में 238 करोड़ 78 लाख रुपए की फसल मुआवजा राशि अंतरित की। श्योपुर, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, धार और खंडवा जिलों के 2148 ग्रामों के किसानों को इस राहत पैकेज का सीधा लाभ मिला है। श्योपुर के किसानों को मुआवजे का सबसे बड़ा हिस्सा मिला है। फसल क्षति की मार झेल रहे श्योपुर जिले के 10,078 धान प्रभावित किसानों के खातों में 100 करोड़ 83 लाख रुपए पहुंचे। हरदा के 95989 किसानों को सोयाबीन क्षति पर 71.52 करोड़, विदिशा के 51830 किसानों को सोयाबीन और उड़द में नुकसान पर 29.15 करोड़, नर्मदापुरम के 22779 किसानों को 19.84 करोड़, धार के 19173 किसानों को 1031 करोड़, और खंडवा के 12961 किसानों को पीला मौजेक कीट से प्रभावित फसलों के लिए 7.13 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।

भाजपा सरकार किसान का हर दर्द समझती है
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कह रही थी भावांतर का पैसा नहीं देंगे। अब आकर देख लें, जो कहा है वो पूरा कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, गरीबों और सनातन परंपरा की वास्तविक चिंता करती है। किसान सम्मान निधि 70 साल कांग्रेस ने नहीं दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। मध्य प्रदेश में हमने यही राशि दोगुनी की। मुख्यमंत्री ने कहा किसान खेत में है, जवान सीमा पर है। दोनों की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। भाजपा सरकार खेत से लेकर मंडी तक किसान का हर दर्द समझती है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने गांवों में विकास की नई क्रांति लाई। साथ ही, उन्होंने नदी जोड़ो परियोजना रोकने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा।


विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इनमें सेसईपुरा में 2.75 करोड़ का आदिवासी बालक आश्रम भवन, श्योपुर में 14.80 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज भवन, 14.95 करोड़ की लागत से 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष अस्पताल, 96 लाख की लागत से बागवानी एवं खाद-प्रसंस्करण ज्ञान प्रसार केंद्र, लहरौनी 2.61 करोड़, बलावनी 2.53 करोड़ और डाबीपुरा 2.49 करोड़ में नए 33/11 केवी उपकेंद्रों का शिलान्यास शामिल हैं।


मुख्‍यमंत्री ने कई घोषणाएं की
मुख्‍यमंत्री ने मंच से कई घोषणाएं की। बड़ौदा में बाढ़ समस्या से निपटने बड़े नाले का निर्माण, पुलिस थाने के पास नई पुलिया का निर्माण, बड़ौदा में गीता भवन का निर्माण, चंद्रसागर पर्यटन स्थल एवं शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, श्योपुर को पर्यटन का केंद्र बनाने की घोषणा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्योपुर में बार-बार आऊंगा, यहां का विकास हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने चीता प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि इसकी सफलता ने श्योपुर को विश्व पहचान दिलाई है।


 

Dakhal News 27 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.