
Dakhal News

मेरे बेटे के साथ पुलिस जो करना चाहे कर सकती है
विधायक पुत्र द्वारा आदिवासी युवक को गोली मारने से गरमाई सिंगरौली की सियासत के बीच विधायक रामलल्लू वैश्य ने अपनी चुप्पी तोड़ी विधायक वैश्य ने कहा की पुलिस को पूरी छूट है। विवेकानंद वैश्य के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। विधायक राम लल्लू वैश्य ने मोरवा गोलीकांड पर कांग्रेस के विरोध करने पर कहा की कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं। शायद वो भूल गए हैं कि उन्होंने स्वर्गीय विधायक रामचरित्र वर्मा जो की हरिजन थे। उनको अपने गांव में थप्पड़ मारा था। जिसे लेकर वह पचौर सहित पडरा जेल भी जा चुके हैं। इनका हरिजन आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार करना यह पुरानी परंपरा है। साथ ही डीजल चोरी के मामले में कांग्रेसी नेता के भाई अभी भी फरार हैं। ऐसे लोगों का विरोध करना कहां तक ठीक है। राम लल्लू वैश्य ने कहा की विवेकानंद वैश्य मेरा बेटा है लेकिन जहां हम रहते हैं। वह वहां करीब 5 वर्ष से नहीं रहता है और जब यह घटना हुई तब हम सिंगरौली के विस्थापन की समस्या को लेकर दिल्ली में थे। विधायक ने कहां की इस गोली कांड के मामले से में दुखी हूँ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |