Patrakar Vandana Singh
पैदल गांव पहुंचे कलेक्टर एवं अधिकारी
जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर पानी के लिए परेशान लोगों ने चक्का जाम कर दिया। ऐसे में कलेक्टर एवं अधिकारी पैदल गांव पहुंचे और पानी के माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। उसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम ख़त्म किया। डिंडौरी नगर से होकर जाने वाले नेशनल हाइवे जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर मुख्यालय से साटे गांव बड़ा सूबखार के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया, सड़क जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान खाली बर्तन रखकर महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन स्थल पर डिंडोरी कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे और तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण नहीं माने इसके बाद क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी मौके पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी बात भी नहीं सुनी इसी के चलते कलेक्टर विकास मिश्रा को ग्रामीणों के बीच उनकी समस्या को जानने आना पड़ा और ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया कि तत्काल पानी परिवहन कर गांव में पहुंचाया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से गांव चलकर समस्या दिखाने की बात कही जिसके बाद प्रदर्शनकारी जिला प्रशासन के साथ गांव की तरफ चले गये और सड़क जाम खुल गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |