
Dakhal News

गंदगी को लेकर व्यापारियों ने दिया धरना
नगर निगम की लापरवाही के कारण इलाके में व्याप्त गंदगी को लेकर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि मार्केट के अंदर बने नालों की वर्षों से सफाई ना होने से बारिश के सीजन में पानी भर जाता है और इस बारिश के पानी से होने वाली गंदगी का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ता है।उत्तराखंड के रुद्रपुर में लंबे समय से मार्केट में व्याप्त गंदगी को लेकर कई बार व्यापारियों ने नगर निगम के मेयर से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में बने नाले की भी सफाई ना होने से उसकी गंदगी के कारण वहां से निकलने वाले व्यापारियों का बुरा हाल है। इसी को लेकर व्यापारियों ने धरना दिया। इस मामले पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि रुद्रपुर शहर के इस मेन मार्केट में वर्षों से नालों की सफाई नहीं होने से नाले का पानी सड़क पर आ रहा है जिसका खामियाजा हम दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राहक गंदगी देखकर दुकानों पर नहीं आते हैं। मंडल अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम ने यदि इस गंदगी को साफ नहीं किया तो आने वाले समय में व्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |