
Dakhal News

पुलिस ने दबोचा तीन शातिर चोरों को
ग्राहक बनकर दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम से लाखों की चोरी करके फरार चल रहे | आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है | ये गिरोह ग्राहक बनकर ज्वैलरी की दूकान में पहुंचता और जेवरात पार कर देता था | इसी तरह ये गैंग शादी समारोह में भी चोरियां करता रहा है | हरिद्वार में आशा ज्वैलरी शोरूम से चोरी करके फरार चल रहे गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है | ये शातिर चोर गिरोह ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देता था | इसके साथ ही ये इसी तरह शादी समारोह में भी शामिल होकर घटनाओं को अंजाम देते थे | इनके साथ इस गिरोह में महिलाएं भी थी | जो दुकानों में चोरी के समय दुकानदार को उलझा कर रखती थी और बाकी आरोपी घटना को अंजाम देते थे | एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि ये सभी आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं | हरिद्वार के ज्वैलरी शोरूम में हुई घटना के बाद पुलिस को इनकी काफी दिन से तलाश थी | जिन्हें अब गिरफ्तार कर लूट की ज्वैलरी भी बरामद कर ली गई है | वहीं गिरोह की दो महिलाओं की अभी तलाश जारी है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |