
Dakhal News

नारद जयंती पर पत्रकारों का सम्मान
उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं हिंदी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रवीन्द्र शुक्ल ने नारद जयंती पर पत्रकारों का सम्मान किया और कहा जिस तरह से त्रिलोक के पहले पत्रकार देवर्षि नारद ने लोगों की भलाई के लिए काम किया, इसी तरह से समस्याओं को उठाते हुए हमें जनकल्याणकारी पत्रकारिता करना चाहिए | पत्रकार का काम सनसनी पैदा करना नहीं समस्या का समाधान करने वाला होना चाहिए |उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.रवीन्द्र शुक्ल ने बाल भवन सभागार में आयोजित आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती पत्रकारिता सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की आसंदी से कहा कि पत्रकार समाज हित में सत्य का साथ दें, लेकिन ऐसी पत्रकारिता न करें जिससे भारत का अहित हो | उन्होंने कहा कि देश में आज जातिवाद, सांप्रदायिकता सहित कई समस्याएं विस्फोटक स्थिति में है | ऐसे में सकारात्मक पत्रकारिता बहुत जरूरी है | जिस तरह से त्रिलोक के पहले पत्रकार देवर्षि नारद ने लोगों की भलाई के लिए काम किया, इसी तरह से समस्याओं को उठाते हुए हमें जनकल्याणकारी पत्रकारिता करना चाहिए | मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरिमोहन शर्मा थे | अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष दीपक सचेती ने की मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरिमोहन शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि वह कैसा काम कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता पर विशेष ध्यान देना चाहिए | समारोह में पत्रकार हरीश दिवेकर , हरीश दुबे ,जोगेंद्र सेन ,बृजमोहन शर्मा सर्वेश पुरोहित सुरेन्द्र माथुर , अनिमेष शर्मा, हरीश उपाध्याय , केदार जैन, रूपाली ठाकुर, श्याम पाठक, अजय मिश्रा, नितिन शुक्ला, राजेंद्र ठाकुर और शुभम चौधरी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |