
Dakhal News

मेडिकल स्टोर संचालकों को किया गिरफ्तार, बरामद माल की कालाबाजार में कीमत50 लाख
देहरादून में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्यवाही की और प्रतिबन्धित नशीली दवाओं धंधा करने वाले को गिरफ्तार किया | पुलिस में इस व्यक्ति के पास से तक़रीबन पचास लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवाएं जप्त की हैं | पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सुद्धोवाला चौक के निकट वंश मेडिकल स्टोर का संचालक केमिस्ट की दुकान की आड में लोगो को प्रतिबन्धित दवाएं बेच रहा है | पुलिस टीम ने मेडीकल स्टोर पर दबिश दी तो मेडीकल स्टोर संचालक व उसका भाई अपनी दुकान पर प्रतिबन्धित नशीली दवांए बेचते हुए पकडे गये | मेडीकल स्टोर की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को मेडीकल स्टोर से नशीली दवाओं की बडी खेप बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मेडीकल स्टोर संचालक द्वारा बताया गया कि वह तथा उसका भाई दोनों केमिस्ट की दुकान चलाते हैं उनके पास दवाओं को बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है | दोनो अभियुक्तों कृष्ण कुमार और विनय कुमार नेबताया कि हम वर्ष: 2013 से दवाओं को बेचने का कार्य कर रहे हैं | नशे के आदि व्यक्तियों द्वारा इन दवाओं को नशा करने के लिये प्रयोग किया जाता है | बरामद नशीली दवाओं की अनुमानित कीमत 50 लाख के करीब बताई गई है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |