Patrakar Priyanshi Chaturvedi
आरोपियों में लैब टेक्नीशियन और आरक्षक शामिल
जबलपुर टीएसएफ और वन परिक्षेत्र की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पैंगोलिन तस्करी के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया पकड़े गए इन आरोपियों में पुलिस विभाग का आरक्षक और मेडिकल साइंस कॉलेज का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है टीम ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है और उन पर करवाई की जा रही है मामला कटनी के खमतरा गाँव का है जहां टीएसएफ की टीम को सूचना मिली थी की वन्यजीव पैंगोलिन को राम लखन बर्मन ने अपने घर में कैद करके रखा हुआ है टीएसएफ की टीम ने कटनी वन विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से करवाई करते हुए राम लखन के घर दबिश दी जहां से टीम को जीवित पैंगोलिन मिला इसके बाद टीम ने राम लखन बर्मन से शक्ति से पूछताछ की तो पता चला की इस मामले में अन्य और भी पांच लोग शामिल है और उसमे से 2 आरोपी में एक पुलिस विभाग का आरक्षक और दूसरा मेडिकल साइंस कॉलेज का लैब टेक्नीशियन है पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया आपको बता दें बेशकीमती पैंगोलिन की तस्करी कर उसे लाखों करोड़ों में बेचा जाता है जिसका उपयोग दवाइयों समेत अन्य चीजों में किया जाता है तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग लगातार इस तरह की कार्यवाही को अंजाम देते रहता है वही इस पूरी करवाई को लेकर वनसंरक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें लैब टेक्नीशियन ओमप्रकाश धुर्वे अलिक जेंडर नायडू, सहित अन्य आरोपी शामिल हैं फिलहाल वन विभाग ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |