Dakhal News
21 January 2025मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकाला
कटनी जिला अस्पताल के नवनिर्मित महिला प्रसूति वार्ड में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई आग लगने के बाद मरीजों और उनके परिजनों को जिला अस्पताल से बाहर निकाला गया इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है आपको बता दें मुख्य जिला अस्पताल में पीछे नवनिर्मित बने मातृ व शिशु परिचर्या परिसर की तीन मंजिला भवन में महिला प्रसूति वार्ड है जहां आग पहले दूसरी मंजिल में लगी और फिर इसकी लपटें भवन की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं ही धुआं भर गया आग से मरीज और उनके परिजनों का दम घुटने लगा नवजात बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं बिल्डिंग से बाहर की ओर निकलने लगी जिससे भगदड़ मच गई इस घटना की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल की बिल्डिंग से बाहर निकालने लगा अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारी पुलिस बल की मरीजों को बाहर निकलने में मदद करने लगे वही मौके पर फायर ब्रिगेट की गाड़ी भी पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया इस पूरे घटनाक्रम में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है वही इस घटना के बाद कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद एसपी सुनील जैन सहित मुड़वारा विधायक भी मौके पर पहुंच गए कटनी कलेक्टर ने बताया की इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही कराई जाएगी।
Dakhal News
21 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|