
Dakhal News

यशराज फिल्म्स से हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रणवीर सिंह के अलग होने के पीछे जो भी कारण रहे हों, लेकिन उनके इस फैसले से ठीक पहले आई ये खबर कि वाईआरएफ टैलेंट के कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘शक्तिमान’ में लीड रोल करने जा रहे हैं, सिरे नहीं चढ़ सकी है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सोनी पिक्चर्स की इस भारतीय मेगा बजट फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम ही फाइनल है और फिल्म के निर्देशक का नाम भी प्रोडक्शन कंपनी ने तय कर लिया है। इस पूरी तैयारी को बहुत ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि ‘शक्तिमान’ का किरदार अपनी अलग फिल्म में दिखने से पहले अगली ‘स्पाइडरमैन’ फिल्म में भी नजर आ सकता है।
दूरदर्शन के सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिकों में शुमार रही श्रृंखला ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाने के अधिकारों का सौदा इसके निर्माताओं में से एक मुकेश खन्ना के साथ अरसा पहले सोनी पिक्चर्स कर चुकी है। मुकेश खन्ना खुद भी बता चुके हैं कि इस किरदार पर तीन फिल्में बनाने को लेकर उनकी सोनी पिक्चर्स से डील हो चुकी है। सोच विचार सोनी पिक्चर्स में अब इस बात पर चल रहा है कि क्या इस किरदार को अपनी व्यक्तिगत पहचान के साथ ही परदे पर पेश किया जाए या कि स्पाइडरमैन और वेनम की एक साथ आने वाली अगली फिल्म में इस किरदार की भी हल्की सी झलक परदे पर दिखा दी जाए।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एशिया के सुपरहीरो की संख्या बढ़ाने के लिए ही पहले ‘शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ में पूर्वी एशिया के किरदार को इस काल्पनिक दुनिया में शामिल किया गया। इसके बाद पाकिस्तानी मूल की किरदार कमाला खान की भी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री हो चुकी है। हॉलीवुड फिल्मों का बड़ा बाजार बनते जा रहे भारत से एक किरदार मार्वल ने अपनी फिल्म ‘इटर्नल्स’ में पेश किया था लेकिन इसे निभाने के लिए भी पाकिस्तानी मूल के ही अभिनेता कुमैल ननजियानी को ही लिया गया था। अब मार्वल की नजर एक खालिस भारतीय हीरो पर टिकी है और सूत्र बताते हैं कि ये हीरो और कोई नहीं बल्कि रणवीर सिंह ही हैं।
रिपोर्टर- सुमित गिरी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |