Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कलेक्टर से रामबाई की अभद्रता , कहा ढोर बदतमीज, एस कृष्ण चैतन्य ने कहा पूरे प्लानिंग के साथ हरकत की
अक्सर विवादों में रहने वाली विधायक रामबाई के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गई है कलेक्टर से अभद्रता के मामले में दमोह के सिटी कोतवाली में यह एफआईआर दर्ज हुई है मामले में दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य का कहना है कि विधायक ने पूरे प्लानिंग के साथ यह हरकत की है रामबाई ने कलेक्टर को ढोर और बदतमीज कहा था ग्रामीणों को साथ लेकर समस्याएं सुनाने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचीं विधायक रामबाई ने कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के साथ अभद्रता की उन्होंने कलेक्टर को ढोर और बदतमीज जैसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया उन्होंने कलेक्टर से कहा कि आंखें फूटीं हैं क्या बेवकूफ कहीं के अक्ल नहीं है कलेक्टर होकर नेतागिरी की भाषा बोलते हो इस बीच तुरंत कलेक्टर चेंबर में चले गए इस मामले में अभद्र व्यवहार करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर कोतवाली पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बता दें कि नरसिंहगढ़ में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन रखा गया था लेकिन इसमें ज्यादा अधिकारी नहीं पहुंचे जब कि ग्रामीण समस्याएं लेकर पहुंच गए काफी देर इंतजार के बाद जब अधिकारी नहीं आए तो इस बात की सूचना पथरिया विधायक रामबाई को लगी वे तुरंत ग्रामीण महिलाओं को अपने साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गईं उन्होंने पहले कलेक्टर को सूचना भिजवाई और उसके बाद कलेक्टर काे बाहर आने के लिए कहा एक मामले में कलेक्टर बार-बार जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन के दस्तावेज जांच कराने की बात कह रहे थे इस बात पर विधायक रामबाई भड़क गईं उन्होंने कलेक्टर को खारी खोटी सुनाना चालू कर दिया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |