
Dakhal News

हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। राजू पिछले 41 दिनों से वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। 58 साल के काॅमेडियन के निधन ने पूरी एंटरटेमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। इस खबर ने न सिर्फ राजू के परिवार बल्कि उनके फैंस और मनोरंजन जगत के सभी कलाकारों को गहरा सदमा दिया। हर कोई उन्हें सोशल पर श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ फेम शैलेश लोढ़ा ने भी उन्हें याद कर इमोशनल पोस्ट शेयर किया।एक्टर शैलेश लोढ़ा ने इंटाग्राम अकाउंट पर राजू श्रीवस्तस संग अपनी एक सालों पुरानी तस्वीर शेयर कर लंबा चैड़ा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘हमारी दोस्ती बरसों पुरानी... स्टार प्लस के एक शो कॉमेडी का महा मुकाबला में जिस वक्त हम साथ थे तब राजू श्रीवास्तव ने एक एक्ट में एक चरित्र किया था जो बड़े ही खास अंदाज में ‘आओ आओ‘ बोला करता था... उस दिन से उन का नंबर मेरे फोन में ‘राजू आओ आओ‘ नाम से ही संग्रहित है। आज सारी दुनिया कह रही है... आओ आओ...वापिस आ जाओ...अद्भुत कलाकार... कमाल के मित्र... राजू भाई... ऐसे रुला के जाओगे... ये नहीं सोचा था... उस दिन एम्स में भाभी और परिवार से मुलाकात की तो विश्वास था कि जल्द ही आओगे आप स्वस्थ होकर किन्तु आप तो अनंत यात्रा पर चले गए...ईश्वर आप को अपने चरणों में स्थान दे... हास्य के क्षेत्र की इस क्षति को कभी पूरा नहीं जा सकेगा।' आपको बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित आवास पर कल शाम ही पहुंचा दिया गया। वहीं आज यानी गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव के घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए कई हस्तियां पहुंचने वाली हैं। इसके साथ ही कॉमेडियन को पूरे विधि विधान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |