Dakhal News
21 January 202521 हजार करोड़ से होगा नगरों का विकास
बीजेपी ने किया ‘ग्रीन संकल्प’ कार्यक्रम
BJP ने ‘ग्रीन संकल्प’ के तहत नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषदों के लिए संकल्प पत्र जारी कियासंकल्प पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जारी किया कोविड पॉजिटिव होने की वजह से शर्मा अपने निवास से ही कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े पार्टी के इस कार्यक्रम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी भी वर्चुअली जुड़े BJP ने आज ‘ग्रीन संकल्प’ कार्यक्रम आयोजित किया इसके तहत नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी के 6507 पार्षद प्रत्याशी और नगर निगम के 16 महापौर प्रत्याशियों ने एक साथ पौधे रोपे सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में पार्टी के पार्षद और महापौर प्रत्याशी ने अपने वार्ड, अपने नगर और अपने महानगर को हरा भरा, स्वच्छ रखने और प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास का संकल्प लिया कोविड पॉजिटिव होने की वजह से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने निवास से ही कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा 21 हजार करोड़ रुपए हम नगरों के विकास के लिए आने वाले समय में खर्च करेंगे शहर की सड़कें, ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम सुधारेंगे, साफ पानी हर घर को मिलेगा हर शहर में बेहतर ट्रैफिक सिस्टम पर भी काम करेंगे शहर में सुंदर उद्यान होंगे पौधे लगाने के स्थान होंगे मुख्यमंत्री ने कहा फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के लिए हॉकर्स कॉर्नर की व्यवस्था होगी शहर के छोटे व्यवसायी, चाय की दुकान वाले, पान की गुमठी वाले, जूते पॉलिश करने वाले, अलग-अलग सामान बेचने वाले, कपड़ा धोने वाले, कपड़ा सिलने वाले, इन सबके लिए शहर के दिल में स्थान होगा इन सबका काम धंधा चालू रहे, इसलिए स्ट्रीट वेंडर योजना से लोन भी मिलेगा और काम के लिए स्थान भी सुरक्षित होगा
Dakhal News
1 July 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|