आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान

फिसलने से यात्री ट्रेन ,प्लेटफॉर्म के बीच फंसा  

भोपाल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की वजह से एक 50 साल के  यात्री की जान बच गई यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था  तभी उसका पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया आरपीएफ के जवान के साथ ही अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें खींचकर ट्रेन के नीचे जाने से बचाया कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई ऐसा ही एक मामला भोपाल रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है जहाँ एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गया यात्री ट्रेन के नीचे  आता उससे पहले  आरपीएफ के एक जवान ने उन्हें बचा लिया यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया दरअसल जोगेश्वरी गेट मुंबई के रहने वाले 50 साल के कमलेश सिंह  प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस की ट्रेन में सवार थे वे प्रयागराज जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जा रहे थे   ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे पहुंची वे किसी काम से प्लेटफार्म पर उतरे ट्रेन जैसे ही चलने को हुई तो वे ट्रेन में चढ़ने लगे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गिर गए उन्होंने गेट के हैंडिल को पकड़ने का प्रयास किया  लेकिन वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए यह देख आसपस के लोग और ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक रविंद्र सिंह ने कमलेश ने प्लेटफार्म पर लेटकर उन्हें पकड़ लिया लोगों ने भी आरपीएफ जवान की मदद करते हुए कमलेश को पकड़ा और खींचकर ट्रेन से दूर ले आए घटना के बाद कमलेश काफी घबरा गए थे उनका स्टेशन पर प्रारंभिक इलाज किया गया फिर उन्हें ट्रेन से रवाना किया गया  

Dakhal News 15 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.