
Dakhal News

हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का हाल ही मिसकैरेज हो गया। इसकी जानकारी खुद ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर दी है। ब्रिटनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपना दुख फैंस के साथ साझा किया है।
ब्रिटनी ने लिखा है-' बहुत ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने अपनी प्रेग्नेंसी की शुरुआत में ही बेबी को खो दिया। ये किसी भी माता-पिता को तोड़ देने वाला है। शायद जब तक हम साथ न आ जाते, तब तक हमें इस गुड न्यूज को दुनिया के सामने बताने के लिए और इंतजार करना चाहिए था। हालांकि, इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए हम बहुत एक्साइटेड थे। एक दूसरे के लिए हमारा प्यार ही हमारी ताकत है। हम अपने इस खूबसूरत से परिवार को आगे बढ़ाने की कोशिश को जारी रखेंगे। आपके सपोर्ट के लिए हम बहुत आभारी हैं। इस कठिन समय हम आपसे प्राइवेसी की मांग करते हैं।'
गौरतलब है कि ब्रिटनी सैम असगरी संग रिलेशनशिप में है और वह उन्हीं के बच्चे की मां बनने वाली थी। इसकी जानकारी खुद ब्रिटनी ने अप्रैल में फैंस को दी थी। अब मिसकैरेज से ब्रिटनी और उनके पार्टनर सैम असगरी सदमे में हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |