Dakhal News
21 January 2025मंडला। जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल जिले के वन्यजीवन की झलक को देखकर अभिभूत हो गए। अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर मण्डला पहुंचे। रविवार को वे ऐतिहासिक नगरी रामनगर में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और देर शाम राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे, जहॉ पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया। सोमवार को सुबह राज्यपाल ने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की सफारी की। इस दौरान उन्होंने वन्य जीवन को करीब से देखा। कान्हा भ्रमण के दौरान राज्यपाल को बाघ सहित अन्य वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देख आनन्दित हुए। राज्यपाल ने कान्हा क्षेत्र में जनजातीय संस्कृति का परिचय कराने वाले कान्हा म्यूजियम केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने शोध कार्य, लेख, जनजातीय जीवन, वन्य प्राणी एवं स्थानीय शिल्प कला, चित्रकला से संबंधित कलाकृतियों एवं चित्रों का अवलोकन भी किया। उन्होंने जनजातीय जीवन की समृद्ध कला-संस्कृति की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। इसके पश्चात राज्यपाल ने एमपीटी तथा जिला प्रशासन के साथ ग्रुप फोटो में शामिल हुए। राज्यपाल को 9 मई को प्रात: किसली रेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, कान्हा फील्ड डायरेक्टर, एडीएम मीना मसराम, एडिशनल एसपी गजेंद्र कवर, एसडीएम सुलेखा उईके, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित थे।
Dakhal News
9 May 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|