मनोरंजन जगत की हस्तियों ने फैंस को दी बकरीद की मुबारकबाद
mumbai, Celebrities from , entertainment world ,wished fans, happy Bakrid

आज यानी बुधवार को पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। वहीं मनोरंजन जगत की हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को इस खास दिन की मुबारकबाद दी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिये फैंस को मुबारकबाद देते हुए लिखा -ईद-अल-अधा मुबारक!'

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी ट्वीट कर लिखा-'अल्लाह के दिव्य आशीर्वाद आप आशा, विश्वास, और खुशी ले आये। हैप्पी ईद-अल-अधा। 'अभिनेत्री रकुलप्रीत ने ट्वीट कर लिखा- 'सभी को ईद की मुबारकबाद। 'अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा-' ईद उल अजहा की मुबारकबाद।'अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ट्वीट कर लिखा-'ईद मुबारक, प्यार शांति खुशियां।'साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखा-'आप सभी को ईद की शुभकामनाएं। आपका दिन शांति, प्यार और नर्मी से भरा रहे। 'अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लिखा-''सभी बहुत खुशी और सुरक्षित मनाएं, ईद-उल-अज्हा मुबारक।'इन सब के अलावा ऋचा चड्डा, अरबाज खान, सिद्धार्थ शुक्ला आदि ने भी फैंस को इस खास दिन की मुबारकबाद दी हैं।

Dakhal News 21 July 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.